रायपुर: प्रधानमंत्री के 'मूर्खों के सरदार' बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का कहना है, 'प्रधानमंत्री का अहंकार इतना बढ़ गया है कि अब वह जनता के बीच गाली दे रहे हैं.' दरअसल मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मूर्खों के सरदार' को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है. यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है कि उनका इशारा किस ओर था. बृजमोहन के सामने किसी दूसरे को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमानः CM भूपेश बघेल.
पीएम मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी तंज कसे. प्रधानमंत्री ने राहुल के 'मेड इन चाइना फोन' वाले बयान पर कहा, 'कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.'
जनता के बीच गाली दे रहे हैं PM: भूपेश बघेल
#WATCH | Raipur: On Prime Minister's "Murkho ke sardar" statement, Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel says, "The Prime Minister's ego has increased so much that now he is abusing the public." pic.twitter.com/jR5Joa2uPG
— ANI (@ANI) November 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तो भारत में हर साल 20 हजार करोड़ रुपये से कम के मोबाइल फोन बना करते थे. जबकि आज भारत में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल बनते हैं. आज पूरा देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है. त्योहारों के अवसर पर भारत में बने उत्पाद, भारतीयों के बनाए उत्पाद खरीद रहा है. लेकिन क्या कांग्रेस के किसी भी नेता ने लोकल के लिए वोकल होने को कहा?'