नजरबंदी के दौरान हरि निवास महल में झगड़ पड़े महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला, दूसरी जगह किए गए शिफ्ट
महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ( फोटो क्रेडिट- PTI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को हरि निवास महल में नजरबंद किय गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि उमर अब्दुल्ला को दूसरी जगह शिफ्ट करने की नौबत आ पड़ी. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद उनको वहां से अलग जगह पर शिफ्ट कर दिया गया.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, दोनों पार्टी के नेताओं ने मौजूदा हालात के लिए कसूरवार ठहराने लग गए. इस दौरान बात और भी बढ़ गई. इस झड़प के दौरान उमर अब्दुल्ला ने उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद ने 2015 से 2018 की तारीख याद दिलाते हुए कहा कि उनके पिता और बीजेपी से साठ-गांठ किया था.  महबूबा भड़क गई और उन्होंने भी उनके पुराने दिन याद दिलाने लगी.

यह भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात

महबूबा ने उमर अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अब्दुल्ला का गठबंधन एनडीए से था. उन्होंने उमर अब्दुल्ला के दादा शेख अब्दुल्ला आजादी के समय जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. दोनों नेताओं में हुई इस तेज बहस के कारण उन्हें अलग रखने का फैसला लिया गया. फिलहाल महबूबा तो हरि निवास में हैं लेकिन अब्दुल्ला को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- चिदंबरम का बीजेपी पर हमला, कहा- मुस्लिम बहुल होने के कारण जम्मू कश्मीर से हटा अनुच्छेद 370

ज्ञात हो कि धारा 370 को खत्म करने के बाद महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा था, 'आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है. धारा 370 (Article 370) निरस्त करने का भारत सरकार का एकतरफा फैसला गैर कानूनी, असंवैधानिक है. जम्मू-कश्मीर में भारत संचालन बल बन जाएगा.

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने धारा 370 पर उठाए गए सरकार के कदम एकतरफा फैसला बताया. उन्होंने के साथ यह पूरी तरह धोखा है. उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, 'सरकार ने इन विनाशकारी फैसलों के छल और छद्म तरीके से हाल के सप्ताहों में जमीन तैयार की.