नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पुराने 100, 10 और 5 रुपये के नोटों को वापस लेने का कोई निर्णय नहीं लिया है. शुक्रवार को आरबीआई के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager) बी महेश (B Mahesh) के हवाले से ऐसी खबरें आई थी कि सेंट्रल बैंक मार्च या अप्रैल तक 100, 10 और 5 रुपये के नोटों की पुरानी सीरीज को वापस लेने की योजना बना रहा हैं. आरबीआई के इस कदम से कोई भी इन पुरानी नोटों का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. हालांकि यह खबर गलत साबित हुई है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे. पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट कर बताया कि यह दावा फर्जी है. रिजर्व बैंक ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
खबरों में इन नोटों को वापस लेने के बारे में वजह भी बताई गई थी कि 10 रुपये के सिक्के की शुरुआत के 15 साल बाद भी ट्रेडर्स और बिजनेसमैन इन सिक्कों को स्वीकार नहीं करते है. जो बैंकों और आरबीआई के लिए समस्या बन गई है. 4 years of Demonetisation: नोटबंदी के 4 साल पुरे, कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा-पीएम के स्टंटबाजी की सजा हर देश को भुगतनी पड़ी है
एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे।#PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। @RBI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/WiuRd2q9V3
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 24, 2021
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019 में 100 रुपये के नए रंग में जारी किए थे, जिस पर गुजरात राज्य के पाटण में सरस्वती नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध बावड़ी रानी की वाव का चित्र छपा है. वहीं इसके पहले मोदी सरकार ने नकली नोटों को चलन से बाहर करने के उदेश्य से 8 नवंबर 2016 को पुराने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर नए नोट को मुद्रित किये गए. जिसमें 500, 2000, और 200 की नोटें शामिल हैं.