VIDEO: टैंकर से गिरा तेल सड़क पर बिखरा, 20 से ज्यादा दुपहियां वाहन फिसले, हैदराबाद के कुशाईगुडा नागाराम का वीडियो आया सामने

हैदराबाद के कुशाईगुड़ा-नागरम सड़क पर टैंकर से तेल गिरकर बिखर गया था. जिसके कारण 20 से ज्यादा वाहन चालक फिसलकर घायल हो गए.

Credit-(X)

हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद के कुशाईगुड़ा-नागरम सड़क पर टैंकर से तेल गिरकर बिखर गया था. जिसके कारण 20 से ज्यादा वाहन चालक फिसलकर घायल हो गए. इस घटना के बाद सड़क पर कई देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. कुछ देर तक यहां का ट्रैफिक भी जाम हो गया.

गनीमत है की दुपहियां वाहन चालकों को मामूली चोटें आई है, कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. इस घटना के बाद पुलिस और डीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को फिलहाल के लिए डाइवर्ट किया गया है. इसके बाद फिसलन वाली सड़क पर रेती और चुरी से इसके तेल को पोछा गया. इसको ठीक करने के बाद फिर से सड़क शुरू की गई. ये भी पढ़े:VIDEO: पिकअप चालक ने सड़क पर खोला दरवाजा, बाइक सवार टकराकर ट्रक के पहिए के नीचे आया, बिलासपुर से मौत का सीसीटीवी आया सामने

सड़क पर फिसलकर गिरे वाहन चालक 

इस घटना के बाद कुशाईगुडा पुलिस पता लगा रही  है की तेल जो सड़क पर गिरा , उसके लिए कौन सा वाहन जिम्मेदार है. इस घटना के बाद अब तक किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MohammedBaleeg2 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है की कई लोग फिसलने के बाद संभल रहे है और कई महिलाएं भी इसमें शामिल है.

 

 

 

Share Now

\