
Odisha Intercaste Marriage: ओडिशा के रायगढ़ जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आदिवासी युवती ने अनुसूचित जाति के युवक से प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद युवती के परिवार ने इसे परंपरा का उल्लंघन मानते हुए ‘शुद्धिकरण’ की रस्म अदा की. इस रस्म के तहत परिवार के करीब 40 सदस्यों ने अपने सिर मुंडवाए, देवता के सामने बलि दी और पूरे गांव के लिए भोज का आयोजन किया. यह अनोखी घटना रायगढ़ जिले के काशीपुर ब्लॉक के बैगनगुड़ा गांव की है.
बताया जा रहा है कि 20 साल की आदिवासी महिला ने अपने समुदाय के रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर अनुसूचित जाति के युवक से शादी कर ली थी. दोनों के प्रेम संबंध काफी समय से चल रहे थे और दोनों ने घरवालों के विरोध के बावजूद विवाह कर लिया.
ये भी पढें: ओडिशा: स्वर्णरेखा नदी में अचानक आई बाढ़ से 50,000 लोग प्रभावित
आदिवासी लड़की के इंटरकास्ट मैरिज पर बवाल
ओडिशा : रायगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला ने दूसरे जाति के लड़के से किया विवाह
◆ जिसके बाद उसके परिवार के 40 सदस्यों ने शुद्धिकरण की रस्म के तहत मुंडवा लिए अपने सिर
◆ BDO विजय सोये ने घटना की जांच के दिए आदेश #Odisha | #TribalGirl | #IntercasteMarriage | Odisha pic.twitter.com/rdZpunFTXR
— News24 (@news24tvchannel) June 21, 2025
आदिवासी परंपरा में अंतरजातीय विवाह वर्जित
महिला के परिवार को यह विवाह स्वीकार नहीं था क्योंकि आदिवासी परंपरा में अंतरजातीय विवाह वर्जित माना जाता है. गांव के रीति-रिवाज के अनुसार, अगर कोई महिला बाहर की जाति में विवाह करती है, तो उसके पूरे परिवार को देवता के कोप से बचने के लिए शुद्धिकरण करना होता है.
इस परंपरा के पालन के तहत परिवार के सभी 40 सदस्यों और नजदीकी रिश्तेदारों ने अपने बाल मुंडवा लिए और स्थानीय देवता को प्रसन्न करने के लिए बकरा, मुर्गा और सूअर की बलि चढ़ाई. बलि देने के बाद गांव में एक बड़े भोज का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे गांव को आमंत्रित किया गया.
वीडियो वायरल होने पर एक्शन में प्रशासन
यह मामला तब सामने आया जब गांव के एक व्यक्ति ने इस पूरे अनुष्ठान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) विजय सोये को जांच के निर्देश दिए गए.
बीडीओ विजय सोये ने बताया कि ब्लॉक स्तर की टीम को गांव भेजा गया, जहां उन्होंने परिवार वालों से बातचीत की. परिवार ने कहा कि उन्होंने यह अनुष्ठान बिना किसी दबाव के अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया. अब प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि जोड़े को इंटरकास्ट मैरिज स्कीम के तहत सरकारी सहायता दी जा सकती है या नहीं.