भुवनेश्वर: कोरोना संकट के बीच देश में लागू लॉकडाउन के चले लोग पिछले करीब 54 दिन से अपने घरो में कैद हैं. जिसके चलते लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप हैं. जिसकी वजह से लोगों को जहां एक-एक पैसे के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. इस मुसीबत की घडी में लोगों की हालात ऐसी हो गई है की लोगों के पास पैसे नहीं होने के चलते खाने के लिए लोग परेशान हैं. क्योंकि देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन खत्म होने की बजाय हर हर 15 दिन बाद लॉकडाउन की तारीख बढ़ते ही जा रहा है. इस संकट के बीच ओडिशा के लोगों के लिए एक और संकट सामने आया है. ओडिशा सरकार (Odisha Govt) ने आज से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. जिसके बाद रविवार से राज्य में तेल के दाम बढ़ जाएंगे.
सरकार की तरफ से पेट्रोल पर वैट 26% से बढ़ाकर 32% की गई है वहीं डीजल पर 26% से बढ़ाकर 28% कर दी गई है. इस तरह पेट्रोल की कीमत में 3.11 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि डीजल के दाम में 1.03 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी. ये सभी बढे हुए दाम 17 मई से लागू होगा. दरअसल सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का मकसद है कि कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ो रुपये का हो रहे नुकसान का कुछ हद तक भरपाई की जा सके. ऐसा नहीं है कि राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर वैट बढ़ाने को लेकर सिर्फ ओडिशा सरकार ही नहीं बाकि दूसरे अन्य राज्य की सरकारें भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट बढ़ा रही हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट
वैट बढ़ने से ओडिशा में आज से पेट्रोल डीजल हुआ महंगा:
VAT rate on petrol is increased from 26% to 32% with effect from 17th May 2020 increasing Rs 3.11 per litre. VAT rate on diesel is increased from 26% to 28% with effect from 17th May 2020 increasing Rs 1.03 per litre: Government of Odisha pic.twitter.com/NYcNqPVbIU
— ANI (@ANI) May 16, 2020
वहीं इसके पहले उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्य की अन्य सरकारों ने कोरोना संकट के चलते राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दम पर वैट बढ़ा चुकी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो योगी सरकार ने इस महीने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाने को मंजूरी दी. जिसके बाद का दम बढ़कर 73.91 हो गया. वहीं डीजल के दम में एक रुपये की बढ़ोतरी के बाद जो डीजल राज्य में 62.85 रुपये प्रति लीटर से बिक रहा था. वह बढ़कर 63.86 रुपये प्रति लीटर हो गया.