ओडिशा में बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आई बस, 6 लोगों की मौत 40 घायल
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

ओडिशा (Odisha) के गंजम डिस्ट्रिक (Ganjam District) के ब्रम्हपुर (Brahmapur) में एक बस बिजली की तार के चपेट में आ गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 40 लोग घायल हो गए. घटना में घायल पैसेंजरों को रेस्क्यू कर के नजदीक के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में (MKCG Medical College ) अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि घटनास्थल पर तकरीबन 10 एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर सभी पुलिसकर्मी और उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं.

बता दें कि गंजाम जिले में जनवरी महीने में एक बस के पलट कर पहाड़ी सड़क से नीचे गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई थी और 34 अन्य घायल हो गए थे. रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई. जांच में यह भी पता किया किया गया था कि वाहन ने कोहरे की हालत में यात्रा के लिए तय मानकों का पालन किया था. यह भी पढ़ें:- ओडिशा में बड़ा हादसा टला, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी.

वहीं इससे पहले पिछले साल ओडिशा के अंगुल जिले में बोलेरो-बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य लोग घायल हो गए थे. यह घटना छत्तीसगढ़ से पुरी जा रही बोलेरो की एक बस से आमने-सामने की टक्कर से हुई थी. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर तड़के हुआ था.