ओडिशा में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया है. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस (Howrah-Jagdalpur Samaleshwari Express ) मुसाफिरों को लेकर अपने गंतव्य तक जा ही रही थी कि इंजन समेत कुछ अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा सिंगपुर रोड और केतुगुडा (Singapur Road and Keutguda) के बीच हुआ है. हलांकि इस हादसे में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है.
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक सिंगपुर रोड और केतुगुडा के बीच हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस का इंजन, फ्रंट गार्ड सह लगेज वैन और एक जनरल सेकंड क्लास का डब्बा पटरी से उतरा है. इस दौरान ट्रेन के इंजन में भी आग लगी गई. फिलहाल आग लगने के बाद इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया गया. यह भी पढ़े: अमृतसर ट्रेन हादसा: शुरुआती इंकार के बाद अब मामले की जांच कराने को तैयार हुआ रेलवे
Odisha: Engine, front guard cum luggage van and one general second class coach of Howrah-Jagdalpur Samaleshwari Express derailed between Singapur Road and Keutguda. The engine that caught fire was detached from the train. No injuries reported. Officials are at the spot. pic.twitter.com/nsRTfFIOZ1
— ANI (@ANI) June 25, 2019
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेल से जुड़े बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है. ताकि ट्रेन को इंजन से जोड़कर किसी तरफ से रवाना किया जा सके. ताकि ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
.