काम की खबर: अब आप सेट टॉप बॉक्स बदले बिना ही बदल सकेंगे DTH और केबल ऑपरेटर
1 फरवरी से DTH के नए नियम लागू हुआ (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: टेलीविजन दर्शक जल्द ही सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) बदले बिना अपने डीटीएच या केबल सेवाप्रदाता को बदल सकेंगे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यह जानकारी दी.

शर्मा ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले दो साल से हम सेट टॉप बाक्स को सभी डीटीएच अथवा केबल सेवाप्रदाताओं के बीच आंतरिक रूप से कार्य करने लायक बनाने का प्रयास कर रहे हैं. समस्या का एक बड़ा हिस्सा सुलझ गया है. कुछ कारोबारी चुनौतियां बाकी हैं. हम इसे इस साल के अंत तक शुरू करना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा कि किसी उत्पाद में इंटरआपरेबिलिटी का विचार बाद में नहीं आना चाहिए बल्कि उत्पाद की योजना बनाने के चरण में ही यह काम होना चाहिए.