Bihar Bridge Collapse: अब बिहार के मोतिहारी में गिरा ब्रिज, एक सप्ताह में ये तीसरी पूल गिरने की घटना, प्रशासन में मचा हडकंप-Video
Credit -PTI

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बन रहा एक पुल ढह गया. सात दिन के अंदर पुल गिरने की यह तीसरी घटना है. लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल शनिवार की रात को गिर गया. इससे पहले अररिया और सीवान जिले में भी पुल ढह चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं से निर्माण की गुणवत्ता और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाएं जा रहे है.

स्थानीय लोगों का कहना है की घटिया सामग्री का इस्तेमाल पुल बनाने में किया गया. जिसके कारण पुल गिर गया.बिहार में पुल गिरने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार हुआ है. बताया जा रहा है की,' जब ये पूल गिरा , तब आसपास कोई नहीं होने की वजह से किसी की जनहानि नही हुई. ये भी पढ़े :Bihar Bridge Collapse: बिहार सरकार पर फिर उठे सवाल! अररिया के बाद सीवान में गंडक नहर पर बना पुल टूटा, देखें वीडियो

देखें वीडियो :

बता दें की ,' सीवान में भी हाल ही में एक पुल गिर गया था, जो महाराजगंज-दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ता था. बिना बारिश और आंधी के इस पुल का गिरना हैरान करने वाला था. 18 जून को अररिया जिले में बकरा नदी पर बन रहे पुल के तीन पायें अचानक गिर गए थे.

यह पुल 12 करोड़ की लागत से बन रहा था. स्थानीय विधायक ने इस काम में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. अब चंपारण के मोतीहारी में इस पुल के गिरने से प्रशासन में हडकंप मच गया है.