Kolhapur : शहीद हेमंत करकरे और उज्वल निकम पर दिए बयान पर अब कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने दी सफाई, कहा- मुश्रिफ ने जो किताब लिखी है, मैंने उसका संदर्भ दिया है -Video
Credit -ANI

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और नेता विजय वड्डेटीवार ने उज्वल निकम को देशद्रोही बताया था और उन्होंने दावा किया था की ,' शहीद आईपीएस हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई थी , वो आरएसएस के समर्थक पुलिस अधिकारी की गन से चली थी. न की आतंकवादियों की गन से. उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ. जिसपर अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा की ,' उन्होंने पुलिस ऑफिसर एस. एम. मुश्रीफ की किताब में जो लिखा है, उसी का हवाला दिया है. वड्डेटीवार के इस बयान के बाद बीजेपी बौखला गई है और कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. वड्डेटीवार ने अपनी सफाई में आगे कहा की ,' अब जो राजनीति हो रही है , नितिमित्ता और नैतिकता के लिए हम लोग जनता के लिए लड़ते थे, अब यह  सत्ता के लिए लड़नेवाले लोग देश को बेचकर खाएंगे , ऐसी स्थिति पैदा हो गई है. यह भी पढ़े :Video : आरजेडी के नेता मनोज कुमार झा का पीएम पर निशाना, कहा – 2 करोड़ रोजगार के मुद्दे पर जीतकर आए थे, 20 करोड़ हो गए

देखें वीडियो :