Video : आरजेडी के नेता मनोज कुमार झा का पीएम पर निशाना, कहा - 2 करोड़ रोजगार के मुद्दे पर जीतकर आए थे, 20 करोड़ हो गए
Credit - ANI

लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है और ऐसे में पीएम और विपक्ष जमकर एकदूसरे पर निशाना साध रहे है. आरजेडी के नेता मनोजकुमार झा ने पीएम पर निशाना साधा है. झा ने कहा की पीएम पीरज़ादा है, बादशाह है, आचरण से भी, वेशभूषा से भी और व्यवहार से भी, उन्होंने कहा की तेजस्वी हर सभा में नौकरी की बात करते है. अगर तेजस्वी पर अटैक करना है तो नौकरी के मुद्दे पर अटैक करिए, की  हम तुमसे ज्यादा नौकरियां देंगे. आर्थिक सबलीकरण पर अटैक करिए की , हम तुमसे बेहतर करेंगे. यह वे कर नहीं पाते , तो फिर यही बचता है , शहजादा , शहजादा . यह भी पढ़े :Delhi – झूठ की महामारी फैला रहे है पीएम, 1994 में कर्नाटक में सभी धर्मों के पिछड़े लोगों को आरक्षण दिया गया था -जयराम रमेश -Video

देखें वीडियो :