Bihar: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को झटका,आर्म्स एक्ट के तहत अरेस्ट वारंट जारी
(Photo : X)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच बिहार के मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपी/एमएलए कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के मामले में लालू को वारंट जारी किया है. ये मामला 26 साल पुराना है. साल 1998 में इस मामले में सुनवाई के दौरान यादव  को कोर्ट ने फरार घोषित किया था. इसके बाद अब गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है. यह भी पढ़े :खजुराहों से सपा की एकमात्र प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा – यह सरेआम लोकतंत्र की हत्या है

जानकारी के मुताबिक़ साल 1997 के समय उत्तरप्रदेश के एक फर्म के डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने ग्वालियर की तीन आर्म्स फर्म से फ्रॉड तरीकें से हथियार और कारतूस ख़रीदे थे, इनको बिहार में बेचा गया था. इस मामले में कुल 22 आरोपी थे, जिनमें एक लालू प्रसाद यादव भी थे. इसी मामले में इनके नाम का वारंट जारी किया गया है.