कलबुर्गी (कर्नाटक), 29 दिसंबर : भाजपा सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'सुनामी' को कोई नहीं रोक सकता. कलबुर्गी हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने कहा कि मोदी लहर पूरे देश में मौजूद है.
पीएम मोदी के शासन में देश की जनता सपने देख पा रही है. उन्होंने कहा, ''इस बार बीजेपी कर्नाटक में 25 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. राज्य में मोदी की सुनामी को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने रेखांकित किया कि कोई भी दीवार या बांध इस सुनामी को नहीं रोक सकता.'' यह भी पढ़ें : सुरई और किलपुरा रेंज में एक बाघ और हाथी की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
कांग्रेस के मंत्रियों के संसदीय चुनाव लड़ने से पीछे हटने पर टिप्पणी करते हुए सांसद सूर्या ने कहा कि मोदी सुनामी के तहत कोई भी मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएगा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के मंत्री डरे हुए हैं और इसीलिए वे लोकसभा चुनाव लड़ने से डरते हैं.