CM हाउस में नीतीश कुमार ने लगवाया CCTV, भड़के तेजस्वी कहा- मेरे घर की जासूसी करा रहे हैं
सीएम नीतीश कुमार का आवास ( Photo Credit: twitter )

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग जारी है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ मौके की तलाश कर रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक नया आरोप लगा के सियासी माहौल को गरमा दिया है. दरअसल नीतीश कुमार के आवास पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर अपने आवास में कैमरा उस स्थान पर लगवाया है जिससे वह उनके आवास पर भी नजर रख सके.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं क्यों सीसीटीवी को इतनी उंचाई पर लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट कर के बिहार के सीएम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाना उनकी निजता का उल्लंघन है. यह पहला मामला नहीं है तेजस्वी के निशाने पर नीतीश हो, कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपने एक बयान में बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ सरकार की तुलना 'राक्षस राज' से की और कहा था कि जनता इस सरकार से त्रस्त है.

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले सीएम के नालंदा के राजगीर स्थित वन विभाग गेस्ट हाउस से टीवी चोरी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग का यह गेस्ट हाउस मुख्यमंत्री को बेहद पसंद है और इसी वजह से जब कभी उनका राजगीर जाना आना होता है तो वहीं प्रवास करते हैं. सीएम के कमरे से टीवी चोरी की यह घटना 2 दिन पुरानी थी.