आर्थिक सुस्ती को लेकर मोदी सरकार इन दिनों चौतरफा आलोचना झेल रही है. सरकार अब इकोनॉमी को रफ्तार देने की कोशिशों में जुटी है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शनिवार को दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. पीआईबी के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे होने वाले इस प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं. पीआईबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री ऑटोमोबाइल, एनबीएफसी, बैंकिंग, रियल एस्टेट तथा अन्य सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. यह बीते 1 महीने में तीसरी बार होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कांफ्रेंस में इकोनॉमी से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती हैं.
इससे पहले 30 अगस्त को भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर निर्मला सीतारमण ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर कई बड़े फैसले लिए. इस दौरान उन्होंने 10 सरकारी बैंकों के विलय से चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की थी. मंदी का सामना कर रहे सेक्टरों के लिए वित्त मंत्री पहले भी कई अहम घोषणाएं कर चुकी है. इसमें जीएसटी रिफंड, बैंकों को 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ऑटो इंडस्ट्री को राहत देने जैसे कई अहम कदम शामिल हैं. शेयर बाजार की स्थिति मजबूत करने के लिए वित्त मंत्री ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) पर बढ़े सरचार्ज को भी वापस लेने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को दी ये 5 सलाह.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस आज-
Press Conference by Union Finance Minister @nsitharaman to announce important decisions of the government.
⏰: 2:30 PM, Today
📍: National Media Centre, New Delhi
Watch on PIB's
YouTube: https://t.co/vCVF7r3Clo
Facebook: https://t.co/7bZjpgpznY
— PIB India (@PIB_India) September 14, 2019
अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमले कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है. मनमोहन सिंह ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था के लिए नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार बताया था. पूर्व पीएम ने कहा था कि देश जिस आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है, ये स्ट्रक्चरल और साइक्लिक दोनों है.