निर्भया गैंगरेप केस: पटियाला कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ जारी किया नया डेथ वारंट, 3 मार्च को सुबह 6 बजे दी जाएगी फांसी
निर्भया गैंगरेप के दोषी (File Photo)

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप मामले (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) में दोषियों की फांसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. इसी बीच दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. बताना चाहते है कि कोर्ट ने दोषियों को लेकर नया डेथ वारंट जारी किया है. इसके अनुसार निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले लगातार फांसी को लेकर हो रही देरी के चलते निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी नाराजगी समय-समय पर जताई है.

ज्ञात हो कि निर्भया के परिवार ने चारो दोषी मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, अक्षय कुमार को फांसी पर चढ़ाने के लिए ताजा डेढ वारंट जारी करने की मांग कोर्ट से की थी.  निर्भया के चारो दोषियों को इससे पहले 22 जनवरी को फांसी दिए जाने का फैसला किया गया था। लेकिन फिर फांसी की सजा को टाल दिया गया और 1 फरवरी को नई तारीख फांसी देने के लिए तय की गई थी.लेकिन  कोर्ट ने फिर दोषियों की फांसी की सजा पर स्टे लगा दिया था. ऐसे में अब नई तारीख कोर्ट ने तय की है. अब सबकी निगाहें 3 मार्च पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़े-निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की तिहाड़ की याचिका, कहा-जब दोषियों को जीवित रहने की अनुमति कानून देता है तो उन्हें फांसी पर चढ़ाना पाप है

ANI का ट्वीट-

कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि यह तीसरी बार है जब डेथ वारंट जारी किया गया है. हमने बहुत संघर्ष किया है, इसलिए मैं संतुष्ट हूं कि आखिरकार डेथ वारंट जारी किया गया है. मुझे उम्मीद है कि दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी.

वही कोर्ट के जज ने 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी देने का फैसला सुनाया है. इसके साथ ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक दोषी विनय शर्मा  भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है. कोर्ट ने फैसले के बाद दोषी के वकील का कहना है कि उनके पास अभी कानून विकल्प खुला हुआ है.