देश के एक फीसदी अमीरों की संपत्ति में हुआ 39 प्रतिशत का इजाफा, वहीं गरीबों की संपत्ति केवल 3 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट
रुपया (Photo Credits: PTI)

भारत में एक सर्वे के दौरान जो रिपोर्ट सामने है उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां रिपोर्ट की माने तो भारत में मौजूद करोड़पतियों की संपत्ति में 2018 में प्रति दिन करीब 2200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. देश की जनसंख्या के कुल 1 फीसदी लोगों की संपत्ति बीते साल 39 फीसदी के अनुसार बढ़ी है. इसका मतलब भारत में अमीर व्यक्ति दिन प्रति दिन अमीर होता जा रहा है यह कहावत इस रिपोर्ट पर सच बैठ रही है.

ऑक्सफैम (Oxfam) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की करीब आधी आबादी की आर्थिक ग्रोथ बीते साल काफी कम गति से आगे बढ़ी. 50 फीसदी से अधिक लोगों की संपत्ति में तीन फीसदी के हिसाब से इजाफा हुआ. वहीं अगर वैश्विक तौर पर देखें तो दुनिया के करोड़पतियों की संपत्ति में प्रति दिन 12 फीसदी के हिसाब से बढ़ोतरी हुई. जबकि दुनियाभर में मौजूद गरीब लोगों की संपत्ति में 11 फीसदी का घाटा देखने को मिला है. देश के सबसे अधिक नौ अमीरों के पास कुल जनसंख्या के 50 फीसदी अधिक लोगों से ज्यादा संपत्ति है.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई योजना, अब नौकरी जाने पर सरकार देगी पैसा..पढ़िए

अगर भारत में देखें तो 10 फीसदी लोगों के पास देश की कुल 77.4 फीसदी संपत्ति है, इनमें भी एक फीसदी के पास कुल 51.53 फीसदी संपत्ति है. जबकि 60 फीसदी लोगों के पास सिर्फ 4.8 फीसदी संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार, 2018 से 2022 के बीच भारत में रोजाना 70 अमीर बढ़ेंगे. 2018 में भारत में करीब 18 नए अरबपति बने हैं, देश में इनकी कुल संख्या अब 119 हो गई है. जिनके पास 28 लाख करोड़ की कुल संपत्ति है.