योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 जिला पुलिस प्रमुखों सहित 9 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सोमवार देर रात एक और प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह जिला पुलिस प्रमुखों सहित नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एसएसपी मेरठ, अजय साहनी को उसी क्षमता में जौनपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि एसपी, जौनपुर, राज करण नैयर को उसी पद पर डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. शिक्षण संस्थानों से जुड़े मामले में अदालत ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार का फैसला बरकरार रखा

इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मेरठ के एसएसपी का प्रभार दिया गया है, जबकि प्रतीक्षा सूची में मौजूद पवन कुमार को मुरादाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है. पीएसी कमांडेंट आगरा, पूनम नई अमरोहा एसपी हैं, जबकि अमरोहा एसपी सुनीति को लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है.

एसपी कौशांबी अभिनंदन बांदा के नए एसपी हैं, जबकि एसपी बांदा सिद्धार्थ मीणा अब प्रयागराज में एसपी, रेलवे हैं. एसपी, नियम एवं नियमावली, राधेश्याम नए एसपी कौशांबी हैं.