राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में 14 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों की आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है. यह भी पढ़ें: 'अटल वाणी' से गूंजेगा लोकभवन, उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर होगी चर्चा
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा- इस तरह की गतिविधियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के पार हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों और आईईडी की तस्करी शामिल है, जिसका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा विस्फोट, टारगेट हत्याओं आदि जैसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता है.
एनआईए ने इस साल 20 अगस्त को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था. एनआईए ने शनिवार को की गई छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। आगे की जांच चल रही है.