Delhi-NCR में आतंकी हमले की योजना बना रहे 9 अलकायदा आतंकी गिरफ्तार, NIA जांच में जुटी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और एर्नाकुलम, केरल में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एनआईए ने छापेमारी के बाद अलकायदा के नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से पश्चिम बंगाल और केरल के भी ऑपरेटिव शामिल है. फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूरे मामले की जाँच कर रही है.

एनआईए ने पश्चिम बंगाल से छह और केरल से तीन आतंकियों को आज सुबह गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनआईए ने मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और एर्नाकुलम, केरल में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए आतंकी गतिविधियों में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल-कायदा के जिन नो आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनमें से पश्चिम बंगाल से लेउ यीन अहमद और अबू सुफ़ियान और केरल के मुशर्फ हुसैन और मुर्शीद हसन भी शामिल हैं.

एनआईए ने बताया कि सुचना मिलने के बाद अल-कायदा से जुड़े नौ आतंकियों को शनिवार को पकड़ा गया. सभी दिल्ली-एनसीआर में कई प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, "समूह भारत में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहा था, जिसका मकसद निर्दोष लोगों की जान लेना था." उन्होंने कहा कि एनआईए 11 सिंतबर को एक मामला दर्ज किया.

छापेमारी के दौरान आतंकियों के पास से डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों, जिहादी साहित्य, तेज हथियार, स्वेदशी आग्नेयास्त्र, स्थानीय स्तर पर निर्मित बॉडी आर्मर, विस्फोटक बनाने में मदद के लिए लेख और साहित्य सहित बड़ी मात्रा में आपराधिक सामग्री जब्त की गई हैं. शुरुआती जाँच में पता चला है कि सभी को सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के अलकायदा आतंकियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया है. फ़िलहाल यह मॉड्यूल आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, हथियार और गोला-बारूद खरीदने में लिप्त थे.