मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव खत्म हो गया. मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं पूर्वोत्तर के मिजोरम में कुल 40 और तेलंगाना राज्य की 119 सीटों विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस बार के चुनाव में बड़ी उलटफेर की आशंका व्यक्त की गई थी. लेकिन परिणाम चौकानें वाले हैं. आप यहां न्यूज़ 18 चैनल पर एग्जिट पोल को लाइव देख सकते हैं.
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी अहम माने गए हैं. जाहिर है कि इन चुनावों के नतीजों का सीधा असर 2019 के चुनाव पर पड़ सकता है. अभी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है. वहीं मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है.
अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. सियासी पंडितों को माने तो इन चुनावों से ही 2019 की रूप-रेखा तय होगी. अगर कांग्रेस इन चुनावों में सफलता हासिल करती हैं तो उनके प्रचार को गति मिलेगी. वहीं, अगर बीजेपी जीतती हैं तो पीएम मोदी की दूसरी पारी और आसन हो जाएगी.