New Year 2020: नए साल का जश्न मानाने वालों को सेंट्रल रेलवे का तोहफा, Mumbai CSMT से कल्याण और पनवेल के लिए 4 स्पेशल ट्रेन
मुंबई लोकल ट्रेन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: नए साल पर मुंबई वासी अगर देर रात तक पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर उनके लिए बेहद खुशी वाली है. पार्टी के बाद देर रात अगर आपको घर जाने का टेंशन है तो भूल जाइए क्यों कि सेंट्रल रेलवे (Central Railway) नए साल पर यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दे रहा है. मुंबईकरों की सुविधा के लिए सेंट्रल रेलवे 31 दिसंबर को आधी रात के बाद स्पेशन ट्रेनें चलाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-कल्याण और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-पनवेल के बीच 31 दिसंबर आधी रात के बाद 4 स्पेशल लोकल ट्रेन चलेंगी. इन चार ट्रेनों में से एक सीएसएमटी से कल्याण, दूसरी कल्याण से सीएसएमटी, तीसरी सीएसएमटी से पनवेल और चौथी पनवेल से सीएसएमटी जाएगी.

इन विशेष लोकल ट्रेनों की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. पहली ट्रेन कल्याण स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 1.30 बजे रवाना होगी और 3 बजे कल्याण पहुंचेगी. वहीं कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई आने वाली स्पेशल ट्रेन कल्याण से 1.30 बजे निकलेगी और 3:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें- New Year 2020 Celebration Ideas: अगर आप सिंगल हैं तो ऐसे सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, दिन बन जाएगा यादगार.

नए साल पर सेंट्रल रेलवे का तोहफा-

पनवेल स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 1.30 बजे रवाना होगी और 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल पनवेल से 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और 2.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.