Mainpuri Shocker: उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में एक दिल दहलानेवाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसमें करहल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में तैनात नर्स की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के परिजनों का आरोप है की डिलीवरी के बाद नर्स ने 5,100 रूपए की नेग मांगी, इसको देने में लेट हो गया, तब तक बच्चे को मेज पर लिटाकर रखा गया.
जब पैसे दिए गए तो बच्चे को उनके हवाले किया गया, तब तक बच्चे की हालत काफी गंभीर थी. बच्चे को सैफई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
घटना 18 सितंबर की है. मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ओन्हा पतारा गांव के रहनेवाले सुजीत कुमार अपनी पत्नी संजली को प्रसव पीड़ा होने पर करहल के सीएचसी हॉस्पिटल लेकर गए थे.
सुजीत के मुताबिक़ वहां पर स्टाफ के कर्मचारियों ने उनके साथ बेहद बुरा सलूक किया और बड़ी मुश्किल से उनकी पत्नी को एडमिट कराया, इस दौरान दुसरे दिन उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया तो वहां की ज्योति नाम की नर्स ने 5100 रुपए की नेग मांगी. ये भी पढ़े:Video: सड़क से बात करते हुए जा रही युवती का मोबाइल बाइक सवारों ने छीना, उत्तरप्रदेश के मैनपुरी की घटना का वीडियो आया सामने
सुजीत ने बताया की जब नर्स को पैसे नहीं दिए गए तो उसने नवजात बच्चे को कपड़े में लपेटकर मेज पर रख दिया गया और बच्चे को उनके हवाले नहीं किया. करीब 40 मिनट तक बच्चा वही पड़ा रहा. इसके बाद सुजीत ने दुसरे से पैसे उधार लेकर नर्स को पैसे दिए, जिसके बाद उन्हें बच्चा सौंपा गया.
जब नर्स ने बच्चे को सौंपा तो बच्चे की हालत बिगड़ चुकी थी. तुरंत बच्चे को वे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. सैफई के डॉक्टर्स के मुताबिक़ डिलीवरी के समय सही से देखभाल नहीं करने की वजह से बच्चे की हालत गंभीर हुई और उसके बाद बच्चे की मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया. इसके बाद मैनपुरी के सीएमओ पहुंचे और उन्होंने जांच के लिए एक कमेटी गठित की. बताया जा रहा है की नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना के बाद सरकारी व्यवस्थाएं की पोल एक बार फिर खुल गई है.