NEET Topper Navdeep Singh Dies By Suicide: दिल्ली से बड़ी खबर है. 2017 में नीट केऑल इंडिया टॉपर रहे (All India Topper) डॉ. नवदीप सिंह ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर थे. 25 वर्षीय डॉ. नवदीप सिंह रेडियोलॉजी में एमडी कर रहे थे. रविवार सुबह नवदीप का शव दिल्ली पारसी अंजुमन (पारसी धर्मशाला) स्थित उनके कमरे में पंखे से लटका मिला.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आईपी एस्टेट पुलिस मौके पहुंची और डॉ. नवदीप सिंह का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने नवदीप के कमरे की पड़ताल की. जांच के बाद फिलहाल उनके कमरे को सील कर दिया गया है. मामले में जांच के लिए पुलिस ने उनका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए फरेंसिक टीम के पास भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है. कि डॉ. नवदीप सिंह ने ऐसा कदम क्यों उठाया. क्योंकि पुलिस को कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है. यह भी पढ़े: Kota Student Suicide: कोटा में फिर पसरा मातम, NEET परीक्षा की तैयारी करने आई 16 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या
नवदीप सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर की आत्महत्या:
View this post on Instagram
नवदीप सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर की आत्महत्या
The Suicide of Dr Navdeep Singh should make everyone question about what is so horrifically wrong with the medical system of the country that this profession has become number 1 in terms of suicides !
He was a doctor who secured “AIR 1 IN NEET UG 2017”
He was currently doing MD…
— Dr.Dhruv Chauhan (@DrDhruvchauhan) September 15, 2024
डॉ. नवदीप सिंह पंजाब के मुक्तसर साहिब के रहने वाले थे:
डॉ. नवदीप सिंह मूल रूप से पंजाब के मुक्तसर साहिब के रहने वाले थे.नवदीप सिंह आत्महत्या से परिजन काफी सदमे में हैं. वे भी समझ नहीं पा रहे हैं किनवदीप सिंह ने ऐसा कदम क्योंकि उठाया.