नई दिल्ली, 13 मार्च : इस वर्ष होने वाली नीट परीक्षाओं (NEET Exams) की घोषणा कर दी गई है. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों (Medical colleges) में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा रविवार 1 अगस्त को ली जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने शुक्रवार देर रात इसकी घोषणा की. नेशनल टेस्टिंग (National testing) एजेंसी यानी एनटीए ने बताया कि इस बार नीट की परीक्षाएं नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएंगी. इसी के चलते यह परीक्षाएं इस बार हिंदी समेत 11 विभिन्न भारतीय भाषाओं में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. करीब 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार कोरोना महामारी के बावजूद 13 सितंबर को प्रवेश परीक्षा में शामिल हिए थे. कंटेनमेंट जोन में होने के चलते जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को फिर से परीक्षा का आयोजन किय गया था. इसलिए रिजल्ट में थोड़ी देरी भी हुई. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज (MBBS and BDS courses) में एडमिशन मिलता है. यह भी पढ़ें : Mumbai University Exams 2021: मुंबई विश्वविद्यालय एम कॉम एमए और एमएससी की परीक्षा 30 मार्च से पहले समाप्त हो जाएंगी
वहीं इस वर्ष जेईई मेन की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई माह में आयोजित की जा रही हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाना है. इससे बीते वर्ष पहले कोरोना वायरस के कारण ही तीन बार जेईई (मेन) और नीट की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. हालांकि यह दोनों ही परीक्षाएं विलंब से 2020 में पूरी करवा ली गई थी. इस वर्ष जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल आईआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की पात्रता वाला मानदंड हटा दिया गया है.