देहरादून/हरिद्वार, 16 सितंबर : उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने के कारण देहरादून सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मंगलवार को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण बचाव अभियानों को अंजाम दिया, जिसमें एक बच्चे और 497 छात्रों को सुरक्षित बचाया गया. एनडीआरएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इन अभियानों के बारे में जानकारी दी. एनडीआरएफ के अनुसार, देहरादून के प्रेमनगर स्थित थरकुरपुर में स्वर्णा नदी की बाढ़ में एक बच्चा फंस गया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने फ्लड वाटर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार मुहैया कराया.
एनडीआरएफ ने एक अन्य पोस्ट में 497 छात्रों को सुरक्षित बचाए जाने की भी जानकारी दी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "प्रेमनगर स्थित देवभूमि कॉलेज में छात्रों ने बाढ़ के कारण फंसे होने की सूचना दी थी. इसके बाद एनडीआरएफ टीमों ने फ्लड वाटर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 497 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला." एनडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. वहीं, हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सख्त अलर्ट जारी किया है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की बुधवार को मध्य प्रदेश यात्रा, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का करेंगे शुभारंभ
जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने स्थिति को गंभीर बताते हुए पूरी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. गंगा किनारे बसे लोगों को बचाने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. हरिद्वार पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है ताकि अचानक बढ़ते जलस्तर से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को चेतावनी दी है कि वे नदी के निकट न जाएं और अलर्ट का पूरी तरह पालन करें. साथ ही जिला अधिकारी और आपदा प्रबंधन टीम लगातार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रही है. दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.













QuickLY