Vijay Hazare Trophy Live Score Update: विजय हजारे ट्रॉफी में शतक से चूके विराट कोहली, रोहित शर्मा का नहीं चला जादू
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai vs Uttarakhand And Delhi vs Gujarat, Vijay Hazare Trophy Live Score Update: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आगाज हो चुका है. पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के लिए इंटरनेशनल मैच खेले कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई (Mumbai) के लिए और दिल्ली (Delhi) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेल रहे हैं. रोहित शर्मा मुंबई के दूसरे एलीट ग्रुप-C मैच में भी खेलेंगे, जो आज यानी 26 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड के खिलाफ खेला जा रहा हैं. उत्तराखंड को अपने पहले मैच में हार मिली थी. दूसरी तरफ विराट कोहली भी आज बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में गुजरात के खिलाफ दिल्ली का दूसरा एलीट ग्रुप-D मैच खेल रहीं हैं. यह भी पढ़ें: India Women vs Sri Lanka Women, 3rd T20I Match Toss Winner Prediction: टीम इंडिया बनाम श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 काफी चर्चा में है. इसकी वजह भारतीय क्रिकेट के मौजूदा दौर के दो सबसे बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. विराट और रोहित ने शतक के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा जहां खाता खोलने में सफल नहीं रहे, वहीं विराट शतक के करीब पहुंचे.

बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 77 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट ने 61 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट इस मैच में भी शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में विशाल जायसवाल की गेंद पर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप कर दिया. विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में 101 गेंद पर 131 रन की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा ने भी टूर्नामेंट के पहले मैच में सिक्किम के खिलाफ शतक लगाया था. रोहित ने 94 गेंद पर 155 रन की पारी खेली थी. जयपुर के फैंस मुंबई और उत्तराखंड के बीच मैच में भी रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन रोहित इस बार फैंस की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. रोहित पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए नियम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को कम से कम दो घरेलू मैच जरूर खेलने हैं. रोहित और विराट दोनों का ही ये दूसरा मैच है. देखना होगा कि टूर्नामेंट में अगले मैचों में ये दिग्गज अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखते हैं या नहीं.