मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) भारी बारिश के कारण से ट्रैक में फंसी हुई है. ट्रेन में लगभग 2000 यात्री मौजूद थे. एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रबंधन टीम, रेलवे टीम, फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार लोगों को बचाने का काम कर रही है. रेलवे के दो एडीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं. बोट और हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 500 लोगों को निकाला जा चुका है.
NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. ट्रेन के सीढ़ी कर पानी भर गया है. NDRF की टीम की मदद स्थानीय लोग कर रहे हैं. पहले जिन लोगों को निकाला गया है उनमें ज्यादातर महिला और बच्चे हैं. ट्रेन में इस वक्त 9 गर्भवती महिलाएं मौजूद हैं. रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. एक प्रेग्नेंट महिला को निकाला गया है.
ट्रेन में फंसे 500 लोग निकाले गए-
#MahalaxmiExpress rescue operation: Passengers being brought to Badlapur. 500 people have been rescued so far. #Maharashtra pic.twitter.com/cxU2jBnY9N
— ANI (@ANI) July 27, 2019
रेस्क्यू में जुटी नेवी-
people rescued from Mahalaxmi Express train by flood rescue teams in Mumbai, see the Aerial footage by the IAF \Mi-17 #MumbaiRain #mahalakshmiexpress #IndianNavy https://t.co/VjkslqsP2i pic.twitter.com/GSrX8MIcmi
— Manoj Pandey (@PManoj222) July 27, 2019
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी-
#Maharashtra: A team of National Disaster Relief Force moves towards Mahalaxmi Express to rescue stranded passengers. #Badlapur pic.twitter.com/VPswfLbCgJ
— ANI (@ANI) July 27, 2019
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा, रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन रुकी हुई है. फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा गया है. पानी में अभी भी ट्रेन फंसी हुई है.
महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए नेवी की 8 टीम लगी हुई है. इसके अलावा 3 टीम लाइफ जैकेट और राहत सामग्री के साथ जुटी हुई है. एक हेलीकॉप्टर को भी बचाव कार्य में लगाया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन (DGIPR), बृजेश सिंह ने बताया, 'महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे हुए 2000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए 3 नाव को मौके पर भेज दिया गया है.'