नवजोत सिंह सिद्धू ने किया अफीम की खेती का समर्थन, कहा- मेरे चाचा भी खाते थे
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

चंडीगढ़. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एक और विवादित बयान आया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP से निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी के पंजाब में अफीम और इससे बने सामानों की खेती को लीगल करने के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मेरे ताया भी अफीम दवा के रूप में लेते थे. वो अस्पताल से लिखवा कर अफीम लाते थे. उन्होंने लंबी जिंदगी भी जिया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने हिरोइन को घातक बताते हुए कहा कि जो हेरोइन का नशा करने वाले साल भर भी नहीं जी पाते हैं. वहीं पुराने लोग जो अफीम का दवाई के रूप में इस्तेमाल करते थे वो अधिक लंबी जिंदगी जिया करते थे. बता दें कि सिद्धू का यह बयान उस वक्त आया है जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सूबे में नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद

गौरतलब हो कि जनवरी महीने में आम आदमी पार्टी के निलबिंत पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अफीम की खेती को वैध करने के उन्हें ज्ञापन सौंपा था. इसके अलावा उन्होंने अफीम खेती को लीगल करने की वकालत भी की थी.