चंडीगढ़. पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एक और विवादित बयान आया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP से निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी के पंजाब में अफीम और इससे बने सामानों की खेती को लीगल करने के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मेरे ताया भी अफीम दवा के रूप में लेते थे. वो अस्पताल से लिखवा कर अफीम लाते थे. उन्होंने लंबी जिंदगी भी जिया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने हिरोइन को घातक बताते हुए कहा कि जो हेरोइन का नशा करने वाले साल भर भी नहीं जी पाते हैं. वहीं पुराने लोग जो अफीम का दवाई के रूप में इस्तेमाल करते थे वो अधिक लंबी जिंदगी जिया करते थे. बता दें कि सिद्धू का यह बयान उस वक्त आया है जब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सूबे में नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालाधन सफेद
Dharamvir Gandhi is doing a very good thing, I support him. My uncle used to take opium as a medicine and lived a long life: Punjab Minister Navjot Singh Sidhu on being asked about AAP MP from Patiala Dharamvir Gandhi's demand for legalising opium cultivation #Punjab pic.twitter.com/NoZ2RU6eVN
— ANI (@ANI) October 1, 2018
गौरतलब हो कि जनवरी महीने में आम आदमी पार्टी के निलबिंत पटियाला से सांसद धर्मवीर गांधी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अफीम की खेती को वैध करने के उन्हें ज्ञापन सौंपा था. इसके अलावा उन्होंने अफीम खेती को लीगल करने की वकालत भी की थी.