पुलवामा आतंकी हमला: सिद्धू अपने बयान पर कायम, कहा- कंधार विमान अपहरण के समय बेडियां खोलने वाले कौन थे
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में बने रहते हैं. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बचाव में दिए गए बयान को लेकर भी सिद्धू की तीखी आलोचना हुई. पुलवामा हमले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. सिद्धू ने आलोचकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि पुलवामा मामले की जिसने जिम्मेदारी है उसकी बेड़ियां 1999 के कंधार विमान अपहरण के समय उनकी बेडियां खोलने वाले कौन थे. हमारी लड़ाई उनके खिलाफ है और हमारा एक भी सैनिक क्यों शहीद हो. इसका कोई स्थाई समाधान क्यों न हो.

सिद्धू ने कहा, ' मैं अपने रुख पर आज भी कायम हूं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो लोग भी इसके जिम्मेदार हैं, उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए. आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. करतारपुर कॉरिडोर को लेकर फैसला रद्द हुआ तो बढ़ेंगे आतंकवादियों के हौसले: नवजोत सिंह सिद्धू

बता दें कि बीते शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. सिद्धू ने कहा कि मारना हमेशा हल नहीं होता है. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सिद्धू के इस बयान पर उनके काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लोगों का कहना था कि 40 जवानों की मौत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बातचीत की बात कहकर पाकिस्तान का बचाव कर रहे है. कई लोगों ने उनको कांग्रेस से हटाने की मांग की वहीं उनको सोनी टीवी ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से हटा दिया गया.