करतारपुर कॉरिडोर को लेकर फैसला रद्द हुआ तो बढ़ेंगे आतंकवादियों के हौसले: नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits: PTI)

पुलवामा हमले पर की गई टिप्पणी को लेकर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आलोचकों के निशाने पर हैं. एक तरफ उन्हें जहां 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया गया है तो वहीं अकाली दल ने कांग्रेस से सिद्धू को बाहर करने की मांग की है. इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि अगर करतारपुर गलियारे पर फैसला रद्द हो जाता है तो इससे आतंकवादी प्रोत्साहित होंगे. सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, 'सिखों का करतारपुर गलियारा रुक नहीं सकता है. क्या आप चाहते हैं कि दो प्रधानमंत्रियों द्वारा लिया गया फैसला रद्द हो? तो आप उन्हें (आतंकवादियों) प्रोत्साहित करेंगे... कोई भी देश को आतंकवाद के आगे झुका नहीं सकता है और यह बहुत साफ है.'

जम्मू कश्मीर के पुलवामा को सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जिम्मेदारी लेने के बाद शुक्रवार को सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. सिद्धू ने कहा कि मारना हमेशा हल नहीं होता है. यह भी पढ़ें- 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करेंगी अर्चना पूरण सिंह ? जानें सच्चाई

गौरतलब है कि सिद्धू भले ही पकिस्तान का बचाव कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद खुद इस हमले की जिम्मेदारी ले चुका है. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 350 किलो विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए.