नई दिल्ली: देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) का अभियान शुरू होना है. इस बहुप्रतिक्षित अभियान के चलते अब सरकार ने 17 जनवरी को होने वाले पोलियो टीकाकरण दिवस को अब आगे बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण, 17 जनवरी 2021 से निर्धारित पोलियो एनआईडी (National Immunisation Day) को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जनवरी को लिखे गए एक पत्र में इस फैसले के बारे में बताया गया था, जिस दिन सरकार ने घोषणा की कि भारत का COVID-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 8 जनवरी को घोषणा की थी कि तीन दिवसीय पोलियो रोधी अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, "माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि वे पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को 17 जनवरी को पोलियो की दवा पिलवाएंगे." लेकिन अब यह अभियान अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. Corona Vaccine: मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी.
अभियान को हटाने का सही कारण नहीं बताया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ इतना बताया है कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण इस कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है. बता दें कि भारत में बड़े स्तर पर पोलियो ड्रॉप से जुड़े अभियान चलाया जाते हैं. हर साल लाखों की संख्या में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाती है.
भारत के इस बड़े अभियान को कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान के कारण इसे कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है. पोलियो अभियान कब शुरू होगा, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन अभियान की घोषणा करते हुए राज्यों से कहा था कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम दुनिया का सबसे बड़ा अभियान होगा.