
Nashik Shocker: महाराष्ट्र के नासिक जिले के घोटी इलाके स्थित एक स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों के बैग की जब जांच की गई, तो उसमें कंडोम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छात्रों के बैग में किशोरावस्था में ही इस तरह की आपत्तिजनक सामान मिलने पर शिक्षक और अभिभावक दोनों सोचने पर मजबूर हो गये है.
बच्चों को आपराधिक प्रवृत्तियों से रोकना है उद्देश्य; स्कूल प्रशासन
मामले स्कूल की तरफ से बताया गया कि यह जांच नियमित निरीक्षण अभियान का हिस्सा था. ये आपत्तिजनक सामान एक ही दिन में किसी छात्र के बैग में नहीं पाए गए, बल्कि पिछले कई दिनों में अलग-अलग छात्रों के बैग की जांच के दौरान विभिन्न चीजें बरामद हुई हैं. स्कूल की तरफ से उप-प्रधानाचार्य ने कहा कि उनका उद्देश्य छात्रों में आपराधिक प्रवृत्तियों का विकास रोकना है, इसलिए उनके बैग की नियमित रूप से जांच की जाती है. यह भी पढ़े: VIDEO: स्कूल की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था टीचर, परिजनों ने जमकर की चप्पलों से पिटाई, हमीरपुर का वीडियो आया सामने
नासिक में छात्रों के स्कूल बैग से निकले आपत्तिजनक सामान
नासिक के घोटी इलाके में स्थित एक स्कूल में हाल ही में हुई एक घटना ने सबको हैरान कर दिया. कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों के बैग की जांच के दौरान कंडोम के पैकेट, चाकू, ताश के पत्ते और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने… pic.twitter.com/hX74MEZaxV
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 9, 2025
अभिभावकों की प्रतिक्रिया
मामले में अभिभावकों ने स्कूल के फैसले की पहल सराहना की है. बच्चों के अभिभावकों में से एक अभिभावक ने कहा, "स्कूल द्वारा लागू की जा रही यह पहल सही है, क्योंकि यह गलत दिशा में चलने का युग चल रहा है है. इसलिए हम इस पहल का समर्थन करते हैं. हम नहीं चाहेंगे कि हमरे बच्चे गलत रास्ते पर जाएं