'Namo Bharat' Train: खुशखबरी! लखनऊ-कानपुर के बीच जल्द दौड़ेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन, सिर्फ 45 मिनट में पूरा होगा सफर (Watch Video)
Photo- X/AshwiniVaishnaw

'Namo Bharat' Train: अगर आप लखनऊ से कानपुर या कानपुर से लखनऊ रोजाना सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, जल्द ही इन दोनों शहरों के बीच ‘नमो भारत’ ट्रेन फर्राटा भरती नजर आएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "रेलवे को जल्द ही 50 नई नमो भारत ट्रेनें मिलेंगी. इसके साथ ही भारतीय रेलवे के बेड़े में 100 मेनलाइन ईएमयू (MEmu) और 50 अमृत भारत ट्रेनें भी शामिल होंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए ट्रेन मॉडल का एक भी वीडियो भी शेयर किया है, जिससे यात्रियों में इस हाईटेक सफर का अनुभव करने की उत्सुकता बढ़ गई है.

ये भी पढें: ‘Namo Bharat’ Train: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस सेवा की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

50 नई 'नमो भारत' और 100 नई MEMU ट्रेन

रेल मंत्री ने फरवरी में किया था ऐलान

बता दें, फरवरी में पेश हुए रेल बजट के दौरान रेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश को 19,858 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी. अब इस योजना को लेकर तेजी आई है और उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली नमो भारत ट्रेन लखनऊ से कानपुर तक के सफर को सिर्फ 45 मिनट में तय करेगी.

क्या है नमो भारत ट्रेन की खासियत?

नमो भारत ट्रेन को पहले वंदे मेट्रो के नाम से जाना जाता था. यह ट्रेन पूरी तरह एयर कंडीशन्ड होगी और इसमें बैठने और खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा होगी. 12 कोच वाली इस ट्रेन में 1,150 लोग बैठ सकते हैं और करीब 2,000 लोग खड़े होकर भी यात्रा कर सकते हैं. यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसका उद्देश्य छोटे शहरों के बीच तेज और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करना है.

मेट्रो जैसी सुविधाएं और तेज रफ्तार

नमो भारत ट्रेनें मेट्रो की तरह दिखेंगी और उसी रफ्तार से भी चलेंगी. कम दूरी के लिए बनाई गई ये ट्रेनें बिना आरक्षण वाले यात्रियों के लिए एक प्रीमियम विकल्प होंगी. खास बात ये है कि ये ट्रेनें बिना इंजन के ऑटोमैटिक ट्रेन सेट होंगी, जिससे आवाजाही और सफर दोनों ही सुगम हो जाएंगे.

ट्रैक पर भी काम पूरा

उत्तर रेलवे ‘मिशन रफ्तार’ के तहत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए लखनऊ-कानपुर के बीच पटरियों को पहले ही बदल चुका है. अब इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम भी आखिरी चरण में है. जैसे ही ये काम पूरा होगा, नमो भारत ट्रेन ट्रैक पर उतर जाएगी.