नागपुर, महाराष्ट्र: देश में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही है. अब नागपुर के एक होटल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी गणेशपेठ के बस स्टैंड के सामने स्थित द्वारका होटल को दी गई है. इस घटना के बाद बम स्क्वॉड टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस पहुंची. इस दौरान होटल की जांच की गई.
मौके पर पहुंचे डीसीपी राहुल मकनीकर ने बताया की इस मेल के बाद हमें सुचना दी गई, इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमने सभी को बाहर निकाला. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा तलाशी ली गई है और हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.उन्होंने कहा की इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद एक बार और जांच की जाएगी. जो मेल आया, उसकी भी जांच की जाएगी. ये भी पढ़े:Nagpur: फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी देनेवाले शख्स को नागपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कई दिनों से कर रही थी तलाश
नागपुर के होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
#WATCH | Nagpur: Nagpur Police DCP, Rahul Maknikar says, "A bomb threat mail was received at Hotel Dwarkamai in the Ganeshpeth Colony area of Nagpur. Police immediately reached the spot and we evacuated all the inmates. A detailed search has been conducted by the Bomb Detection… https://t.co/hKVVGT0cCh pic.twitter.com/zSvA7HnhAC
— ANI (@ANI) December 9, 2024
होटल में बम की खबर मिलने के बाद होटल में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बता दें की इससे पहले भी नागपुर के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.