लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर (IIT-Kanpur) स्थित एस्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Espin Nanotech Private Limited) ने प्रतिदिन 70,000 'स्वास' (Swasa) एन-95 फेस मास्क का उत्पादन करने की घोषणा की है. वर्तमान में, आईआईटी-कानपुर परिसर में स्टार्टअप विनिर्माण इकाई में एक दिन में लगभग 30,000 फेस मास्क का उत्पादन किया जा रहा है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एस्पिन नैनोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने एन 95 'स्वास' फेस मास्क के उत्पादन का विस्तार करने के लिए अहमदाबाद स्थित संस्था के साथ एक समझौता किया है. स्टार्टअप के निदेशक संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने यह भी कहा कि मास्क की मार्केटिंग के लिए फर्म ने ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ करार किया है. स्वसा फेस मास्क बेचने के लिए एक समर्पित ई-कॉमर्स साइट swasa.in भी लॉन्च की गई है. इलेक्ट्रिक कुकर में प्रभावी तरीके से एन-95 मास्क को रोगाणु मुक्त किया जा सकता : वैज्ञानिक
पाटिल ने कहा, "अब तक, कंपनी ने अपनी उत्पादन लाइन में लगभग तीन करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगले 2-3 महीनों में क्षमता बढ़ाने के लिए तीन करोड़ रुपये का और निवेश करने की योजना है." पाटिल ने कहा कि भौगोलिक स्थान के आधार पर फेस मास्क की कीमत 60-80 रुपये के बीच होगी.
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एन-95 'स्वास' फेस मास्क पहना था. पिछले महीने आईआईटी कानपुर ने शुद्ध 'अल्ट्रावायलेट हेल्पर डिसिन्फेक्शन हेल्पर' विकसित किया है. यह कमरे को महज 15 मिनट में संक्रमण मुक्त करने में सक्षम है. इसे स्मार्टफोन से ऑपरेट किया जा सकता है.