Kanpur ACP Mohsin Khan: कानपुर में आईआईटी की एक पीएचडी छात्रा ने एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान पर झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, मोहसिन खान और छात्रा की मुलाकात कानपुर आईआईटी में हुई थी. मोहसिन ने अपनी शादीशुदा स्थिति छुपाकर छात्रा से नजदीकियां बढ़ाईं. जब सच सामने आया, तो छात्रा ने पुलिस में शिकायत कर दी. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं.
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रेप समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर मोहसिन को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर IIT छात्रा से रेप का आरोप
IIT कानपुर की एक छात्रा द्वारा कानपुर के एक एसीपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में FIR पंजीकृत किया जा रहा है, विस्तृत विवेचना हेतु एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अध्यक्षता में SIT गठित की गयी है। आरोपी एसीपी को तत्काल प्रभाव से लखनऊ… pic.twitter.com/CL4h5GAGgr
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 12, 2024
कौन हैं ACP मोहसिन खान?
मोहसिन खान, 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी और वर्तमान में कानपुर के एसीपी पद पर तैनात थे. मोहसिन ने 2015 में पुलिस सेवा जॉइन की थी और आगरा, अलीगढ़ में तैनात रहने के बाद दिसंबर 2023 से कानपुर में पोस्टेड थे. अब उन पर लगे रेप के आरोपों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है.