RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- दुनिया भर में भारत के मुसलमान हैं सबसे ज्यादा खुश
आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भारत की संस्कृति (Indian Culture) और देश के मुसलमानों (Muslims) को लेकर बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दुनिया भर के मुसलमानों में सबसे ज्यादा खुश मुसलमान भारत में ही मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यहूदी (Jews) मारे-मारे फिरते थे, अकेला भारत है जहां उनको आश्रय मिला. पारसियों (Parsi) की पूजा और मूल धर्म केवल भारत में ही सुरक्षित है. विश्व में सर्वाधिक सुखी मुसलमान भारत (Muslims in India are the Happiest) में मिलेगा. ये क्यों है? क्योंकि हम हिंदू राष्ट्र है. इसके लिए उन्होंने हिंदू संस्कृति का धन्यवाद भी किया.

भारत में रहनेवाले मुसलमानों को सुखी बताने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुद्धिजीवियों की इस सभा में कहा कि हिंदू एक धर्म, भाषा, देश या प्रांत का नाम नहीं है, बल्कि यह भारत में रहने वाले सभी लोगों की संस्कृति का नाम है. भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां की संस्कृति विविधताओं का सम्मान करने वाली है. यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, भारत के ‘हिंदू राष्ट्र’ होने को लेकर संघ अडिग

देखें वीडियो-

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई राष्ट्र सही रास्ते से भटक गया है, वो सच की तलाश में भारत आया है. ये हमारा हिंदू राष्ट्र है बावजूद इसके स्वार्थों के कारण कई लोगों की भाषा बदल गई है और कुछ लोग बतौर हिंदू अपनी पहचान जाहिर करने में शर्म महसूस करते हैं, जबकि कुछ लोग गर्व के साथ अपनी हिंदू पहचान को जाहिर करते हैं.