आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, भारत के ‘हिंदू राष्ट्र’ होने को लेकर संघ अडिग
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits-ANI)

मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को कहा कि संघ अपने इस नजरिये पर अडिग है कि “भारत एक हिंदू राष्ट्र” है. नागपुर के रेशमीबाग में संघ के विजयदशमी उत्सव (Vijayadasami Festival) के दौरान अपने संबोधन में सरसंघचालक ने कहा कि राष्ट्र के वैभव और शांति के लिये काम कर रहे सभी भारतीय “हिंदू” हैं. उन्होंने कहा, “संघ की अपने राष्ट्र की पहचान के बारे में, हम सबकी सामूहिक पहचान के बारे में, हमारे देश के स्वभाव की पहचान के बारे में स्पष्ट दृष्टि व घोषणा है, वह सुविचारित व अडिग है, कि भारत हिंदुस्तान, हिंदू राष्ट्र है.”

भागवत ने कहा, “जो भारत के हैं, जो भारतीय पूर्वजों के वंशज हैं तथा सभी विविधताओं का स्वीकार, सम्मान व स्वागत करते हुए आपस में मिलजुल कर देश का वैभव तथा मानवता में शांति बढ़ाने का काम करने में जुट जाते हैं वे सभी भारतीय हिंदू हैं.” यह भी पढ़े: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा की, दारुल उलूम देवबंद ने रुख का किया स्वागत

इससे पहले संघ प्रमुख ने यहां ‘शस्त्र पूजा’ भी की. इस मौके पर एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर मुख्य अतिथि थे.