Muslim Women Rights Day 2021:  देशभर में 1 अगस्त 2021 को
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Muslim Women Rights Day 2021:  तीन तलाक के खिलाफ कानून के लागू होने के उपलक्ष्य में कल 1 अगस्त 2021 को पूरे देश में "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" ​​मनाया जाएगा. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2019 को तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, जिसने तीन तलाक के सामाजिक दुराचार को एक दण्डनीय अपराध बना दिया गया है.

श्री नकवी ने कहा कि कानून लागू होने के बाद तीन तलाक के मामलों में विशेष रूप से कमी आई है. देश भर की मुस्लिम महिलाओं ने इस कानून का ज़ोरदार स्वागत किया है. देश भर के विभिन्न संगठन 1 अगस्त को "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" ​​के रूप में मनाएंगे. यह भी पढ़े: Man Held for Giving Triple Talaq on Social Media: सोशल मीडिया पर ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

श्री नकवी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव कल नई दिल्ली में "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" ​​मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

श्री नकवी ने कहा कि सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के "आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और आत्मविश्वास" को सुदृढ़ किया है और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनके संवैधानिक, मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की है.