अनाथालय में बच्चों का यौन शोषण करनेवाला मौलवी गिरफ्तार, छुड़ाए गए 36 बच्चे
अनाथालय में बच्चों के साथ यौन शोषण (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुंबई: देश में मासूम बच्चों के साथ होनेवाले अपराध का ग्राफ बढता चला जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित एक मुस्लिम अनाथालय के बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. यौन उत्पीड़न का आरोप किसी बहरी नहीं बल्कि वहां के 21 वर्षीय मौलाना रहीम पर लगा रहा. मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तुरंत कार्यवाही की और मौलाना रहीम को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, रहीम बिहार का रहने वाला है और वह इस मुस्लिम अनाथाश्रम में बच्चों की देखभाल करता था. पुलिस के मुताबिक इस दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिन पहले रहीम की गंदी हरकतों से परेशान होकर अनाथाश्रम से दो 10 साल के बच्चे वहां से भाग गए. अनाथाश्रम से भागने के बाद बच्चे एक एनजीओ कार्यकर्ता के संपर्क में आए. इसके बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के पास ले जाया गया जिससे इस घिनौने काम से पर्दा उठ सका.

बाल अधिकार कार्यकर्ता डॉ यामिनी आदबे की शिकायत के बाद आरोपी मौलाना रहीम को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी 36 बच्चों को अनाथालय से निकालकर किसी दूसरी जगह भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अनाथालय में रहने वाले अधिकतर बच्चे बिहार के हैं.

बताया जा रहा है यह अनाथ आश्रम पुणे के कोंढवा इलाके में जमीतुल खैरीया अल इस्लामिया एजूकेशन की ओर से चलाया जाता था. शुरूआती जांच में पता चला है कि यहा पर रहनेवाले अधिकतर बच्चे अनाथ नहीं है, ऐसे में पुलिस को बाल तस्करी की भी आशंका है. पुलिस मामलें की तह तक पहुंचने के लिए केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.