Delivery Boy Murder For iPhone: लखनऊ में  iphone के लिए डिलीवरी बॉय का मर्डर, कैश ऑन डिलीवरी करके मंगवाया था फोन
Credit -(Pixabay)

Delivery Boy Murder For iPhone: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें iphone की डिलीवरी करने आएं एक डिलीवरी बॉय की तीन लोगों ने हत्या कर दी और उसके पास से दो मोबाइल और 35 हजार रूपए लुट लिए. इसके बाद आरोपियों ने डिलीवरी बॉय के शव को बैग में डाला और बाराबंकी के इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.

ये घटना लखनऊ के चिनहट में हुई है. मृतक डिलीवरी बॉय का नाम भरत कुमार प्रजापति है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी हिमांशु कनौजिया और आकाश को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका तीसरा साथी गजानन फरार बताया जा रहा है. भरत के शव को नहर में भी खोजा जा रहा है. ये भी पढ़े:UP Shocker: लखनऊ में टोना टोटका के शक में भतीजे ने की चाचा की हत्या

जानकारी के मुताबिक़ भरत अमेठी के जामो का रहनेवाला था. लेकिन अभी वह चिनहट इलाके के सतरिख रोड के सविता विहार में अपनी पत्नी के साथ रहता था और एक कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता था.जानकारी के मुताबिक़ 24 सितंबर को दोपहर में ग्राहकों का सामान देने के लिए वो  कंपनी से निकला, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट चिनहट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई.

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने भरत के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली. उसकी आखरी लोकेशन आरोपियों के घर के पास की मिली. भरत के नंबर से आखिरी कॉल हिमांशु और फिर गजानन के नंबर पर किया गया था, इसलिए पुलिस ने इनकी भी डिटेल निकाली. इससे खुलासा हुआ कि उस शाम दोनों की लोकेशन माती में नहर के पास थी. सीसीटीवी फुटेज से भी साफ हो गया कि भरत गजानन के घर के अंदर तो गया, लेकिन बाहर नहीं आया.आरोपी कार में बैग रखकर जाते दिखे, जिससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया. आरोपियों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना बताई.

जानकारी के मुताबिक़ इस वारदात को देवा रोड के पास के एक घर में अंजाम दिया गया था. जांच में पाया गया की आरोपी हिमांशु ने अपने फोन से दोनों मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे. 24 सितंबर को जब भरत ने कॉल किया तो उसने गजानन से कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करवाई. इस दौरान आरोपी गजानन ने कहा की वो मोबाइल को रिसीव कर लेगा, इसके बाद जब भरत मोबाइल देने पहुंचा तो गजानन ने और दुसरे आरोपी आकाश  ने उसको घर के अंदर घसीट लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर उसके मोबाइल फ़ोन और पैसे भी लुट लिए. इसके बाद शव को बोरे  में भरकर नहर में फेंक दिया. इस घटना के बाद लखनऊ शहर में खलबली मच गई है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.