
पनवेल, महाराष्ट्र: प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दिल दहला देने वाली यह घटना न्यू पनवेल में हुई और आरोपी बॉयफ्रेंड ने चाकू से गर्दन पर वार कर लड़की की हत्या कर दी.इस घटना में 22 साल की एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
न्यू पनवेल में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई है. लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.आरोपी का नाम निकेश शिंदे है. लड़की और आरोपी निकेश शिंदे रिश्ते में थे. 3 महीने पहले किसी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था.ये भी पढ़े:Panvel: प्रेमी ड्राइवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, रायगढ़ जिले के पनवेल की घटना
दुसरे युवक के साथ बात करने का आरोपी को था शक
बॉयफ्रेंड को शक था कि ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड किसी दूसरे लड़के से बात कर रही है. आरोपी प्रेमी के मन में यही शक था. इसी गुस्से में आरोपी निकेश सीधे प्रेमिका के घर पहुंचा और उसके साथ गालीगलौज और मारपीट की. इसके बाद गुस्से में आकर उसने चाक़ू से प्रेमिका की हत्या कर दी.
खुद भी की आत्महत्या करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसने खुद भी अपने गले पर वार करके आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही खांदेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.