मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दुःख भरी खबर है. रविवार को मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर जाने से इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताएं जा रहे है. ख़बरों के अनुसार यह हादसा सुबह में हुआ. जब मजदूर निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे. अचानक से इमरत धराशाई हो गई और मलबे से लोगों के चीख पुकार की आवाज आने लगी.
घटना के बाद इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस के साथ NDRF की टीम पहुंचकर राहत बचाव के काम में लगी और मलबे से एक- एक करके लोगों को निकलना शुरू किया.
#Maharashtra: Death toll rises to 3 in the collapse of a portion of an under-construction building near Azad Maidan in Goregaon
— ANI (@ANI) December 23, 2018
खबरों की माने तो हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब आठ लोग घायल हुए है. जिनका इलाज पास के सिद्धार्थ अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद इलाज चल रहा है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.