मुंबई के भायखला (Byculla) में मिश्रा बिल्डिंग (Mishra Building) में बने टॉयलेट का हिस्सा गिरने से दो लोग जख्मी हो गए. हादसे में एक 12 साल की लड़की जिसका नाम आलिया कुरैशी (Aliya Qureshi) वहीं उसकी 70 वर्षीय दादी नूर कुरैशी (Noor Qureshi) घायल हो गई. हादसे के बाद जख्मी अवस्था में दोनों को मुंबई के जेजे अस्पताल (J J Hospital) ले जाया गया. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
बृहमुंबई महानगर पालिका (BMC)के अनुसार यह हादसा मुंबई के भायखला इलाके में शुक्ला जी स्ट्रीट पर हुआ है. यह बिल्डिंग यही पर स्थित है. मिश्रा बिल्डिंग नाम के बिल्डिंग में बने टॉयलेट का एक हिस्सा दोपहर करीब 1 बजे गिर गया. जिसमें एक12 साल की लड़की और एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला घायल हो गई. जेजे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Maharashtra Building Collapsed: रायगढ़ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या हुई 13, राज्य सरकार ने परिजनों को 5 लाख रुपये देने का किया ऐलान
A 12-yr-old girl & a 70-yr-old woman succumbed to their injuries in JJ hospital, after part of a toilet collapsed today in Mishra Building, located at Shuklaji Street in Byculla, Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) August 27, 2020
बता दें कि दक्षिण मुंबई में मानसून के समय बिल्डिंग गिरना आदि जैसी घटाएं हर मानसून में होती रहती है. क्योंकि इस इलाके में सैकड़ो ऐसी बिल्डिंगे है. जो पूरी तरफ से जर्जर हो चुकी है. जिनमें रहने वाले रहवासी बीएमसी या म्हाडा के नोटिस के बाद भी बिल्डिंग को खाली नहीं कर रहे हैं.