Mumbai: मुंबई के कांदिवली एरिया में ट्रिपल सुसाइड से मची खलबली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 3 दिसंबर: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित कांदिवली एरिया (Kandivali Area) से दिल को दहला देने वाली एक खबर निकल कर सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार शुक्रवार यानि आज यहां एक 45 साल के व्यक्ति की उसकी दो बेटियों के साथ शव मिली है. डीसीपी विशाल ठाकुर (DCP Vishal Thakur) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है. मृत शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद हुआ है. सुसाइड नोट से मिली जानकारी के अनुसार लगता है कि पैसे की समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की है. वहीं पुलिस आगे की छानबीन में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बता दें इससे पहले बीते माह अक्टूबर में मुंबई स्थित सांताकरूज इलाके (Santacruz Area) में एक 24 वर्षीय युवक ने कथित रूप से अपनी झुग्गी में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि मृतक युवक का नाम नजमुल अंसारी (Najmul Ansari) है.

यह भी पढ़ें- Mumbai: लड़की ने भेजा सुसाइड नोट, अंकल ने मदद के लिए मुबई पुलिस को किया ट्वीट

पुलिस ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि के दौरान नजमुल अंसारी नशीले पदार्थ लेने लगा था. वहीं पुलिस ने इस मामले को आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया था.