Mumbai Shocking Video: मुंबई के कांदिवली में दिल दहला देने वाली घटना, सिक्युरिटी गार्ड की पिटाई से डरकर 15वीं मंजिल से गिरा कुत्ता, मौके पर मौत
(Photo Credits Instagram)

Mumbai Shocker:  मुंबई के कांदिवली इलाके की एक हाउसिंग सोसाइटी में दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक आवारा कुत्ते को सुरक्षा गार्ड की पिटाई से इतना डर लगा कि उसने बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे  कुत्ता मौके पर ही मृत हो गया। पशु कार्यकर्ता विजय रंगारे ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि सुरक्षा गार्ड ने डंडे से कुत्ते को पीटा, जिससे वह इतना डर गया कि उसने जान बचाने के लिए छलांग लगाई.

सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते की पिटाई

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे गार्ड कुत्ते को पीट रहा है. कुत्ता डरकर बालकनी से छलांग लगाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.  एनिमल एक्टिविस्ट विजय रंगारे ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और कुछ कार्रवाई भी हुई है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.  यह भी पढ़े: Delhi Dog Cruelty: दिल्ली में कार सवार ने कुत्ते को कुचला, बेजुबान की हुई मौत पर सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा (Watch VIDEO)

15 वीं मंजिल से कुत्ते के गिरने से मौत

सख्त सजा मांग

विजय रंगारे  ने दोषियों को सख्त सजा देने और इस मासूम जानवर को न्याय दिलाने की सरकार और प्रशासन से मांग की है. उन्होंने इस घटना को “बेज़ुबानों के खिलाफ जघन्य अपराध” बताया.

मृत कुत्ते का नाम कालू

मृत कुत्ते का नाम कालू था, जिसका मालिक गुरजान मोहम्मद उमर शामशी है, जो 21वीं मंजिल पर रहते हैं. परिवार  की तरफ से बताया गया कि शुरुआत में लगा था कि कालू को वाहन ने टक्कर मारी होगी, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज ने असली सचाई उजागर की. घटना की जानकारी मिलने के बाद शामशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

सुरक्षा गार्ड के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज

आरोपी सुरक्षा गार्ड सैय्यद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(I) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है.