मुंबई: कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देखी जा रही है. इस महामारी की चपेट में आम लोगों के साथ ही नेता हो या पुलिस या फिर बीएमसी के लोग हर कोई एक के बाद एक चपेट में आ ही जा रहा है. मुंबई से ही खबर है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में तैनात डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित (Shirish Dixit) की मौत हो गई है. कोरोना से उनके मौत के बाद बीएमसी के अधिकारियों में हडकंप मच गया है. वहीं उनके मौत के बाद उनके परिवार के तीन सदस्यों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
खबरों के अनुसार डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित जल आपूर्ति विभाग में तैनात थे. उनका दो तीन पहले हे कोरोन का टेस्ट किया गया था. जिस रिपोर्ट में उनका टेस्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. लेकिन कहा जा रहा है कि उनके शरीर में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरफ से फ़ैल जाने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. शिरीष पहले बीएमसी अधिकारी हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. यह भी पढ़े: मुंबई पुलिस के जवान में कोरोना के लक्ष्ण, सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल ने भर्ती करने से किया इनकार? बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर किया VIDEO
A senior official of BMC who had tested positive for #COVID19 has lost his life. He was deployed in the water supply department: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/GSqWkCuJ1F
— ANI (@ANI) June 9, 2020
बता दें इस महामारी से महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह तक जहां 2553 नए केस सामने आए. वहीं 109 लोगों की मौत हुई. इसके साथ संक्रमितों की संख्या 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई. वही इस महामारी से अकेले मुंबई में कोरोना के करीब 50 हजार से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं मुंबई में मुंबई में भी सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 64 मौतें हुईं