26 साल पहले चलती ट्रेन में चोरी हुई थी गोल्ड की चेन; रेलवे पुलिस ने  महिला को ढूंढकर वापस की अमानत
रेलवे पुलिस का चिन्ह ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons )

मुंबई की लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है. इसका एक सबसे बड़ा कारण है कि लाखों लोग इससे सफर करते हैं. मुंबई की ट्रेनों में सफर करने वाले हर यात्री के बाद एक खट्टी तो किसी के मीठी यादें जरुर होती हैं. दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान अच्छे लोग मिलते हैं और दोस्ती हो जाती है. तो कहीं चोर उच्चके मिले तो मोबाइल, चैन पर पर्स चोरी हो जाती है. अक्सर कई बार चोरी होने के बाद लोग उसे वापिस पाने की उम्मीद को खो बैठते हैं, क्योंकि लोकल ट्रेन की भीड़ में किसी और कहां से पकड़ा जाए यह एक मुश्किल काम होता है. लेकिन इन सब के बीच पुलिस के ऐसे जवान भी तैनात होते हैं जो अपराधियों को पकड़ते हैं और लोगों की कीमती सामना की रक्षा करते हैं. एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है.

दरअसल करीब 26 साल पहले एक रेलयात्रा के दौरान चोरी हुई गोल्ड चेन को रेलवे पुलिस की टीम ने उसे उसके असली मालकिन को लौटा दिया. हैरानी हो रही है ना, माजरा कुछ ऐसा है, साल 1994 में जब पिंकी नामक महिला 21 साल की थी. तब शाम साढ़े सात बजे के करीब चर्चगेट रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी और सफर के दौरान रास्ते में उसकी चेन चोरी हो गई. रेलवे पुलिस के पास मामला पहुंचा और पुलिस ने जांच शुरू कर दी. कुछ दिनों के भीतर ही पुलिस ने मामला सुलझा लिया और चोर को गिरफ्तार कर चैन रिकवर कर लिया. यह भी पढ़ें:- Leopard Gave Birth to Four Cubs: महाराष्ट्र के इगतपुरी में एक झोपड़ी के भीतर तेंदुए ने चार बच्चों को दिया जन्म, सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित (Watch Video)

लेकिन इस दौरान पिंकी जहां पहले रहती थी. उसनें अपना घर बदल लिया था. उनका मोबाइल नंबर भी चेंज हो गया था. लेकिन रेलवे पुलिस ने हार नहीं मानी और पिंकी को तलाशती रही. एक दिन ऐसा भी आया जब रेलवे पुलिस को पिंकी मिल ही गई. लेकिन इस दरम्यान 26 साल का वक्त गुजर गया. अब 21 साल की पिंकी 47 साल की हो गईं. वहीं उस वक्त का गोल्ड चेन जो 4500 रुपये प्रति 10 ग्राम था अब 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. समय बिता लेकिन रेलवे पुलिस ने उन्हें तलाश के उनकी अमानत लौटा दी.